Gurugram: गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

गुरुग्राम के धनकोट गांव में शुक्रवार सुबह एक 26 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान शुभम के रूप में हुई, जो गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी का निवासी था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुरुग्राम, 27 मार्च : गुरुग्राम (Gurugram) के धनकोट गांव में शुक्रवार सुबह एक 26 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों (Unknown Attackers Fired) ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान शुभम के रूप में हुई, जो गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी का निवासी था. गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन (Subhash Bokain) ने कहा, पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे घटना की जानकारी मिली.

इसके बाद जल्द ही एक पुलिस टीम सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ झज्जर-फरुखनगर रोड पर पहुंची. मृतक का शव सड़क पर पड़ा था. पुलिस ने कहा कि पीड़ित के सिर पर एक गोली लगी थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: शराब का अवैध कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

बोकेन ने कहा, पुलिस ने उसके फोन की मदद से मृतक की पहचान की है और उसके परिवार के सदस्यों को इस घटना के बारे में सूचित किया गया है. हत्या के पीछे का उद्देश्य अभी पता नहीं चला है. पीड़ित किसी अपराध में शामिल था या फिर उसकी कोई दुश्मनी थी, इसके बारे में पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Share Now

\