Gurugram Shocker: गुरुग्राम में अवैध संबंध के शक में व्यक्ति ने पत्नी को चाकू मारा, मौत
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर थाने के अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
गुरुग्राम, 21 अप्रैल : गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर थाने के अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मूल निवासी आरोपी शारदा प्रसाद को लंबे समय से संदेह था कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने कहा कि आरोपी की अपनी पत्नी से किसी बात पर बहस हो गई और गुस्से में आकर प्रसाद ने उसके पेट में चाकू मार दिया और मौके से भाग गया. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: पूर्वी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना! घर में मृत पाए गए भाई-बहन, रेल पटरी पर मिली पिता की लाश (Watch Video)
शनिवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल से खून से लथपथ शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और संदिग्ध को दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सने कपड़े और चाकू भी बरामद किया है.