Heavy Rains in Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बारिश से बुरा हाल, सड़कों पर पानी भरने से डूबी कई कारें, देखें- VIDEO
भारी बारिश के चलते गुरुग्राम के गुरुग्राम के डीएलएफ सायबर सिटी के पास की एक तस्वीर आई है. जिस तस्वीर में देखा जा रहा है कि बारिश की वजह से जमा पानी में गाड़ी तैरते हुए दिखाई दे रही हैं. भारी बारिश की वजह से कुछ लोग गाड़ी में ही फंस गए. वे किसी तरफ से गाड़ी से जान बचाकर निकलने में कामयाब हुए.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के निचले हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया. मुख्य चौराहों पर हुए जलजमाव के कारण सुबह यातायात प्रभावित हो गया. भारत मौसम विभाग ने सुबह 10:05 बजे राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. दिल्ली के साथ ही आसपास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश से भयानक हालात बन गए. हरियाणा के गुरुग्राम में पानी इतना ज्यादा था कि कारें तक डूब गईं.
भारी बारिश के चलते गुरुग्राम के डीएलएफ सायबर सिटी (Gurugram's DLF Cyber City) के पास की एक तस्वीर आई है. जिस तस्वीर में देखा जा रहा है कि बारिश की वजह से जमा पानी में गाड़ी तैरते हुए दिखाई दे रही हैं. भारी बारिश की वजह से कुछ लोग गाड़ी में ही फंस गए. वे किसी तरफ से गाड़ी से जान बचाकर निकलने में कामयाब हुए. यह भी पढ़े: Rain in Delhi: राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव तो कहीं नजर आई लंबी ट्रैफिक
गुरुग्राम वाटर पार्क:
दिल्ली की बात करें तो सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. आयानगर मौसम केन्द्र में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, लोधी रोड और रिज वेधशाला में क्रमश: 9.2 मिमी और 8.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के 15 मिमी से कम होने पर उसे हल्की, 15 से 64.5 मिमी के बीच होने पर मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक होने पर भारी बारिश की श्रेणी में रखा जाता है.