Gurugram Gang Rape Case: छात्रा के अपहरण व गैंगरेप मामले में नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले साल 18 दिसंबर को एक खेल कार्यक्रम के दौरान आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी का उसके स्कूल से अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद आरोपी उसे एक पहाड़ी इलाके में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

गुरुग्राम: गुरुग्राम (Gurugram) में 14 वर्षीय छात्रा के अपहरण (Kidnapping) और सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के मामले में पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन (Subhash Boken) ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) के समक्ष पेश किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले साल 18 दिसंबर को एक खेल कार्यक्रम के दौरान आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी का उसके स्कूल से अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद आरोपी उसे एक पहाड़ी इलाके में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. Mumbai Fire: मुंबई के मलाड में आनंद नगर इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी (Watch Video

आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. तीनों आरोपियों ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. शिकायत के बाद शनिवार को सोहना सदर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

Share Now

\