Guru Ravidas Jayanti 2025: इन राज्यों में 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल, दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट जारी
School Closed | File Photo

Ravidas Jayanti 2025: संत रविदास जयंती के अवसर 12 फरवरी 2025 पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के स्कूल कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. इन तीनों ही राज्यों में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश (Tomorrow Holiday) की घोषणा कर दी गई है. 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti) मनाई जाएगी, जो उनकी 648वीं जयंती होगी.

Bank Holiday Tomorrow: क्या 12 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे? जानें गुरु रविदास जयंती पर किन राज्यों में रहेगा हॉलिडे.

पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों ने रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस अवसर पर मोहाली, चंडीगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे.

उत्तराखंड में भी छुट्टी

उत्तराखंड सरकार ने भी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सचिवालय और कोषागार को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय, संस्थान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. राज्य सरकार पूरे राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान भी चलाएगी और इस अवसर पर गुरु रविदास की प्रतिमाओं को सजाया जाएगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मानवता की सेवा ही उनका जीवन भर लक्ष्य रहा. संत रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं में जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने का संदेश दिया."

दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश

दिल्ली में सभी सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल बुधवार, 12 फरवरी, 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं."

दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट

गुरु रविदास जयंती पर विशेष धार्मिक आयोजन और शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए हैं. लाल किला मैदान में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा और शोभा यात्रा निकाली जाएगी. दिल्ली पुलिस ने यातायात प्रतिबंध जारी किए हैं और लोगों से आग्रह किया है कि वे जहां भी संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.

नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, डीजीबी रोड, गुरु रविदास मार्ग, रानी झांसी रोड आदि पर सुबह 11 बजे से यातायात प्रतिबंध, नियमन और डायवर्जन लागू किए जा सकते हैं. सुभाष पार्क टी-पॉइंट, शांति वन चौक, फतेहपुरी टी-पॉइंट, रोहतक टी-पॉइंट, झंडेवालान राउंड अबाउट आदि से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गई है.