Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाएगी प्रदर्शनी

सिखों के पहले गुरु और 15वीं शताब्दी के संत व दार्शनिक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए यहां उन पर बनाई गई कलात्मक प्रस्तुतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 'माय नानक' नामक इस प्रदर्शनी की शुरुआत 24 नवंबर से शुरू होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी.

कला प्रदर्शनी (Photo Credits: IANS)

सिखों के पहले गुरु और 15वीं शताब्दी के संत व दार्शनिक गुरु नानक देव (Guru Nanal Dev) की 550वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए यहां उन पर बनाई गई कलात्मक प्रस्तुतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 'माय नानक' नामक इस प्रदर्शनी की शुरुआत 24 नवंबर से शुरू होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी.

इसका आयोजन साकेत के गैलेरी नव्या में किया जाएगा. इसमें गुरु नानक के जीवन, उनके काल और उनकी सीख पर किए गए हालिया कामों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे- कैनवास, कागज, कांस्य, फाइबर और नई मीडिया के जरिए बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक देव जी ने शुरू की थी लंगर की परंपरा, गुरुद्वारे में कोई भी त्योहार इसके बिना नहीं होता है संपन्न, जानें महत्व

इसमें आदित्य बसक, अर्पणा कौर, सीमा भल्ला, गुरप्रीत सिंह, हरमीत रट्टन, जसप्रीत सिंह, जयश्री बर्मन, केएस राधाकृष्णन, मनजोत कौर, परेश माईती, रघु व्यास, सतीश गुप्ता, सीमा कोहली, शिप्रा भट्टाचार्य, शुवाप्रसन्न, सिद्धार्थ सिंह और सुमन गुप्ता जैसे कलाकार भाग लेंगे.

Share Now

\