जयपुर: राजस्थान में गुर्जर समुदाय के आरक्षण के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. जिन स्थानों पर इंटरनेट निलंबित है, उनमें कोटपूतली, पटवा, शाहपुरा, विराटनगर, जमवा रामगढ़, दूदू माधोराजपुरा, और मोजामाबाद शामिल हैं. इन इलाकों में शाम 5 बजे से अगले 24 घंटों तक इंटरनेट बंद किया गया है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण, राजस्थान में हिंडौन सिटी - बयाना खंड के बीच ट्रेन मूवमेंट प्रभावित हुआ है. 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और एक ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है.
गुर्जर नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को सरकार के साथ बातचीत की थी. इस दौरान दोनों पक्षों में 14 बिंदुओं पर सहमति बनी. बैठक में शामिल हुए गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने बातचीत को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इससे समाज संतुष्ट होगा और उसे आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैठक में हालांकि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला शामिल नहीं हुए थे. कोरोना संकट के चलते राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर लगाई रोक.
आंदोलन के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस, एमएमएस को निलंबित कर दिया गया. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने पहले एक नवंबर से आंदोलन का आह्वान किया था.
बता दें कि इसके पहले 17 अक्टूबर को गुर्जर नेताओं ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि वे भरतपुर में हुई महापंचायत में समुदाय द्वारा की गई मांगों को स्वीकार करें अन्यथा समुदाय 1 नवंबर से आंदोलन करेगा. यह महापंचायत गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने आयोजित की थी और इसमें हिम्मत सिंह समेत समुदाय के अन्य नेता शामिल हुए थे.