Gujarat Road Accident Video: गुजरात में तेज रफ़्तार कार चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराया, गाड़ी पलटी

Gujarat Road Accident Video: कहावत है जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय, यानी जिसे ऊपर वाला बचाना चाहेगा उसे कोई मार नहीं सकता है. ऐसे ही कुछ गुजरात के डाकोर में देखने को मिला. एक तेज रफ़्तार कार आ रही थी. इस बीच कार के सामने बाइक सवार आ गया. ऐसे में कार सवार ने उसे बचाने के चक्कर में सड़क के डिवाइडर से टकराया. जिससे कार पलटी हो गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ़्तार से कार आ रही है. इसी बीच एक बाइक सवार उसेक आगे आ जाता है. जिसे बचाने के लिए कार डिवाइडर से टकरा कर पलट जाती है

Video: