नए साल से गुजरात के स्कूलों में 'यस सर' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलेंगे छात्र

सरकार का मानना है कि ऐसा करने से स्कूल के बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: ANI)

गुजरात (Gujarat) के स्कूलों में एक जनवरी से हाजिरी (Attendance) लगाए जाने के दौरान यस सर' या 'प्रेजेंट सर' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहना होगा. यह बदलाव स्कूली बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए किया जा रहा है. गुजरात सरकार ने सोमवार को इसका आदेश जारी किया है. गुजरात के शिक्षा विभाग, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त निदेशक बी. एस. राजगोर ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी, अनुदानित और निजी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक कक्षाओं में हाजिरी के दौरान छात्रों के द्वारा 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहलवाया जाए.

सरकार का मानना है कि ऐसा करने से स्कूल के बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी. अभी के संबोधनों से बच्चों पर सकारात्मक बदलाव देखने में नहीं मिलता है. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा का कहना है कि छात्रों में देशभक्ति की भावना लाने के लिए यह एक श्रेष्ठ रास्ता है. इसलिए वर्तमान व्यवस्था बदलने पर विचार किया गया. इसका नोटि‍फिकेशन भी जारी हो गया है और अब इसे स्कूलों में लागू किया जाएगा. यह भी पढ़ें- नए साल पर सरकार का तोहफा: GST दर घटने से आज से सस्ती हो जाएंगी सिनेमा टिकट और टेलीविजन जैसी 23 चीजें

वहीं, शिक्षा विभाग के जानकार सरकार के इस कदम पर कह रहे हैं क‍ि सरकार को देशभक्ति के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को सुधारना चाह‍िए.

 

Share Now

\