Gujarat Rains Video: राजकोट में बारिश का कहर, बाढ़ में बहे कई मवेशी

राजकोट स्थित पडधरी तहसील के मोटा खिजडिया गांव की गौशाला जलमग्न हो गई. यहां करीब 40 पशु थे, जो तेज बहाव में बहते नजर आए.

गुजरात में बारिश का कहर (Photo Credits: ANI)

राजकोट: गुजरात (Gujarat) के कई जिलों में हुई भारी बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी. सोमवार को कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार राजकोट (Rajkot) जिले में शाम तक करीब 10 इंच से ज्यादा रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के बाद पानी के बहाव में कई पशु बहते नजर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में लगातार बारिश के कारण राजकोट के पंधारी में खेजडिया मोटा गांव में बाढ़ में मवेशियों को बहते देखा जा सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार राजकोट स्थित पडधरी तहसील के मोटा खिजडिया गांव की गौशाला जलमग्न हो गई. यहां करीब 40 पशु थे, जो तेज बहाव में बहते नजर आए. हालांकि कई पशु किसी तरह सुरक्षित जगहों तक पहुंच गए. इसके अलावा द्वारका, खंभालिया, अमरेली एवं गिर सोमनाथ के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. यह भी पढ़ें:- गुजरात: तेज बारिश के जूनागढ़ में ताश के पत्तों की तरह ढहा नया पुल.

यहां देखें न्यूज एजेंसी ANI का वीडियो:

भारी बारिश के कारण द्वारका के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ की सूचना मिली थी. सौराष्ट्र क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली. सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, देवभूमि द्वारका जैसे जिलों में रविवार को भारी वर्षा हुई.

सोमवार को गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश से 30 साल पुराना पुल बह गया, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ. सबली नदी के ऊपर बामनसा गांव में लगभग 30 साल पुराना चिनाई पुल स्थानीय लोगों के लिए एक जीवन रेखा के रूप में कार्य करता था जो दैनिक आवागमन के लिए इसका उपयोग करते थे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W Beat IRE W, 1st ODI Match Full Highlights: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें मैच का पूरा हाइलाइट्स

IND W Beat IRE W, 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को छह विकेट से रौंदा, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

HMPV वायरस को लेकर भारत में हड़कंप, गुजरात में एक और केस मिला, 8 साल का बच्चा पॉजिटिव, प्रदेश में कुल संख्या 3 हुई

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Scorecard: आयरलैंड ने भारतीय महिला टीम को दिया 239 रनों का लक्ष्य, गैबी लुईस ने खेली 92 रन की कप्तानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\