Sardar Patel Park: PM Modi गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, सरदार पटेल पार्क के साथ ही कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी गुजरात अपने दौरे के दौरान कई परियोजनाओं के साथ ही केवडिया में बने सरदार पटेल पार्क (Sardar Patel Park) का उद्घाटन भी करेंगे.
गांधीनगर: पीएम मोदी (PM Modi) आज से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं. जहां वे केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. हालांकि उनके कार्यक्रम में थोडा बदलाव हुआ है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद वे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने के बाद गांधीनगर उनके निवास स्थान उनके परिवार से मिलने पहुंचे और वहां पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद वे अपने तय कार्यक्रमात के तहत आगे के लिए रवाना हो गए.
पीएम मोदी गुजरात अपने दौरे के दौरान कई परियोजनाओं के साथ ही केवडिया में बने सरदार पटेल पार्क (Sardar Patel Park) का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री गुजरात पहुंचने के बाद 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित कई काय्रक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही कई अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को जोड़ने वाली सी-प्लेन सेवा सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह भी पढ़े: PM launches Kisan Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरू, अब दिन में सिंचाई के लिए मिलेगी बिजली
सरदार पटेल पार्क का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन:
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी केवड़िया में 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, एकता की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड देखेंगे. बयान में कहा गया कि केवड़िया के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी 30 और 31 अक्टूबर को कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक एकता क्रूज सेवा को हरी झंडी दिखाना और एकता मॉल व बच्चों के पोषण पार्क का उद्घाटन शामिल है. (इनपुट भाषा)