Gujarat: नौकरी का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म, युवक पर न्यूड फोटोज भेजकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने का आरोप
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर नौकरी (Lured with Job) का झांसा देकर 35 वर्षीय विवाहित महिला से कई बार बलात्कार किया. इतना ही नहीं आरोपी युवक पर नग्न तस्वीरें (Nude Photos) दिखाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने का आरोप भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात महिला की शिकायत के बाद सरथाना पुलिस ने नीलेश लाठिया (Nilesh Lathia) नाम के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा शेयर किए गए मामले की डिटेल्स के अनुसार, शिकायतकर्ता अपने पति और बच्चे के साथ रहती है. वह एक साल पहले मोटा वराचा के निवासी लाठिया के संपर्क में आई थी. बताया जाता है कि आरोपी शख्स ने महिला को नौकरी दिलाने का वादा किया था.

नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने महिला को एक होटल में बुलाया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने कहा कि उसने उसकी न्यूड फोटोज भी लीं और बाद में उन तस्वीरों का इस्तेमाल पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए किया. होटल में कथित यौन उत्पीड़न की घटना के 10 दिन बाद नीलेश ने फिर महिला से संपर्क किया. आरोपी ने पीड़िता से कहा कि अगर उसने उसकी मांगों को ठुकरा दिया तो वह उसकी न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा. इस तरह की धमकी देकर गुजरात के बारूच में अपनी बहन के यहां उसने कई बार कथित तौर पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Shocker: ल‍िफ्ट देने के बहाने महिला से रेप, दोस्त के पास छोड़ हुआ फरार, उसने भी लूटी अस्मत

कई मौकों पर यौन शोषण का शिकार होने के बाद महिला ने पुलिस के पास जाने की हिम्मत जुटाई. रविवार को पीड़िता ने लाठिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. एक अन्य मामले में बिहार के हाजीपुर कस्बे में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की साढ़े तीन साल की बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. इस घिनौनी वारदात को 16 दिसंबर को अंजाम दिया गया था, लेकिन इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ जब नाबालिग पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने 60 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.