भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक महिला के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. श्योपुर के वीरपुर कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय महिला (Woman) को एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने रेप किया. श्योपुर की रहने वाली महिला नितनवास जा रही थी. इस बीच सड़क पर बाइक पर सवार एक युवक ने पीड़िता को लिफ्ट दिया. लिफ्ट देने के बाद वह उसे नितनवास न जाते हुए अपने गांव कलरघटी ले गया. जहां पर उसने महिला को एक घर में करीब चार दिन बंधक बना कर रेप (Rape) किया. दिल भर जाने पर उसने पीड़िता को मुरैना जिले के सरायछोला के बावरखेड़ा में रहने वाले अपने एक दोस्त को सौंप आया. यहां पर उसके दोस्त ने भी महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया.
घटना पिछले महीने घटना सितंबर की बताई जा रही हैं. महिला वहां से आजाद तब हो सकी, जब बीते रविवार को वह किसी तरह अपने परिजनों को इसके बारे में जानकारी. सूचना के तुरंत बाद पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी जानकारी वीरपुर पुलिस को दी. सूचना के बाद परिवार वाले पुलिस के साथ बावरखेड़ा पहुंचे. वहां देखा की पीड़िता को युवक ने एक घर में कैद करके रखा हुआ हैं. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को वहां से आजाद करवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार घटना पिछले महीने 19 सितंबर की हैं. यह भी पढ़े: UP Shocker: बागपत में नाबालिग लड़की से गैंगरेप ग्राम प्रधान के बेटे समेत दो गिरफ्तार
पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के साथ मुख्य आरोपी खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं. मुख्य आरोपी का नाम कलरघटी निवासी कल्ला केवट हैं. जो फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंद्र गुर्जर हैं.
घटना को लेकर वीरपुर थाना प्रभारी तोमर के अनुसार महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी कल्ला केवट और रविंद्र गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मुख्य आरोपी कल्ला केवट फरार है. जबकि रविंद्र गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.