वड़ोदरा, 22 जनवरी 2021. भविष्य की प्लानिंग सहित उसकी सिक्यूरिटी को ध्यान में रखकर लोग बैंकों में पैसा रखते हैं. इस दौरान वह लॉकर का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. लेकिन बैंक लॉकर से जुड़ा ताजा मामला सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि यहां पैसा रखना अब सुरक्षित नहीं रहा है. गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) के एक बैंक के लॉकर में शख्स ने दो लाख 20 हजार रुपये रखे थे जिस पर दीमक (Termites Feast on Cash) लग गई. बता दें कि कुतुबुद्दीन देसारवाल नामक शख्स ने गुजरात के वड़ोदरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दो लाख रुपये रखे हुए थे. लेकिन उनके पैसो को दीमक खा गई. यह सुनने के बाद कुतुबुद्दीन काफी हताश हो गए. Statue of Unity Ticket घोटाला: स्टैचू ऑफ यूनिटी के टिकट से मिले 5 करोड़ रुपये हुए गायब, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
वहीं कुतुबुद्दीन देसारवाल ने बैंक के लॉकर में रखे पैसों को दीमक लगने की जानकारी बैंक के मैनेजर को दे दी है. इसके साथ ही मामले की शिकायत भी उन्होंने दर्ज कराई है. पीड़ित ने बैंक से आग्रह किया है कि उन्हें पुरे रकम की भरपाई की जाए. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद लॉकर में रखे पैसों और कागजात की सुरक्षा पर सवालिया निशाना जरूर खड़ा हो गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा "वड़ोदरा की हमारी प्रताप नगर शाखा में एक अप्राकृतिक घटना में दीमक के संक्रमण के कारण एक ग्राहक के नकदी का छोटा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बैंक ऑफ बड़ौदा सभी ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहता है कि इस स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. शाखा परिसर को डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है ताकि यह घटना फिर न हो. हमने ग्राहक की शिकायत को भी संज्ञान में लिया है और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करेंगे."