अहमदाबाद: देश के कई राज्यों में नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के लागू होने के बाद इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्स कार्रवाई और चालान काटे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच गुजरात (Gujarat) के छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicles (Amendment) Act, 2019) के लागू होने बाद जहां अधिकांश लोग इन नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं जाकिर मेमन नाम का एक शख्स बिना हेल्मेट (Helmet) के ही सड़कों पर अपनी बाइक लेकर चलता है, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि बिना हेल्मेट के गाड़ी चलाने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) उसका चालान (Challan) नहीं काट पाई.
गुजरात के छोटा उदयपुर स्थित बोडेली शहर के निवासी जाकिर मेमन (Zakir Memon) जब बिना हेल्मेट के बाइक चला रहे थे (Riding Bike Without Helmet), तब उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने रोका और नए मोटर व्हीकल (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत जुर्माना देने के लिए कहा. जब मेमन ने इस ट्रैफिक नियम का पालन न करने के पीछे की असली वजह बताई, तब पुलिस ने बिना चालान काटे ही उन्हें छोड़ दिया. इस शख्स के हेल्मेट न पहनने की वजह वाकई हैरान करने वाली है.
मेमन ने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि उनके सिर का आकार इतना बड़ा है कि उनके सिर पर फिट बैठने वाला कोई हेल्मेट बाजार में उपलब्ध ही नहीं है. उनका कहना है कि कोई भी हेल्मेट उनके सिर पर नहीं बैठता है, क्योंकि उनका सिर हेल्मेट से बड़ा है. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, इस मसले पर बोडेली शहर (Bodeli Town), ट्रैफिक ब्रांच के सहायक उप-निरीक्षक वसंत राठवा (Vasant Rathva) का कहना है कि यह एक अनोखी समस्या है और हमने मेमन की इस समस्या को समझते हुए उस पर जुर्माना नहीं लगाया है. हालांकि गाड़ी चलाते समय वो अपने पास सभी जरूरी दस्तावेज रखता है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: भगवान राम के नाम कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर इतनी बड़ी रकम का लगा जुर्माना
मेनन का कहना है कि ड्राइविंग करते समय वो हमेशा अपने साथ जरूरी दस्तावेज रखते हैं, लेकिन चाहकर भी वो हेल्मेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते. उनका कहना है कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और हेल्मेट पहनकर इसका पालन भी करना चाहता हूं. मैंने कई ऐसे दुकानों का दौरा किया, जहां हेल्मेट बेचे जाते हैं. लेकिन मुझे एक भी ऐसा हेल्मेट नहीं मिला जो मेरे सिर पर फिट आ सके. ऐसे में मुझे बिना हेल्मेट के ही बाइक चलानी पड़ती है.
गौरतलब है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई और चालान काटे जाने का प्रावधान है. देश के कई राज्यों से इन नियमों का उल्लंघन किए जाने पर भारी-भरकम जुर्माना वसूलने की खबरें भी आ चुकी हैं. हालांकि गुजरात सरकार ने नए कानून के तहत जुर्माना कम करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यहां हेल्मेट नहीं पहनने पर जुर्माने को 1,000 रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दिया है.