Gujarat: बदला लेने के लिए लगाई घर में आग, परिवार के तीन लोग झुलसे

गुजरात के कच्छ जिले के खंभरा गांव में एक घर में आग लगने से एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter)

गांधीधाम (गुजरात), 30 अगस्त : गुजरात के कच्छ जिले के खंभरा गांव में एक घर में आग लगने से एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अंजार पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सिसोदिया ने आईएएनएस को बताया, पीड़ित प्रेमजीभाई खोखर ने अपनी शिकायत में नारन खोखर और उनके बेटे किसान पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी में शिकायतकर्ता के बेटे विनोद ने नारन की बेटी भगवती से शादी की थी. लड़की वाले इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे. प्रेमजीभाई ने अपनी शिकायत में कहा है, सोमवार तड़के, आग लगने पर विनोद मदद के लिए चिल्लाया और मेरे कमरे की ओर भागा, जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी सविता और दूसरे बेटे दिनेश को बचाया. जो आग लगने वाले कमरे में सो रहे थे. यह भी पढ़ें : राज्यसभा सीट पर संकट आने के बाद आजाद को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई: कांग्रेस

उन्होंने कहा, दोपहर के वक्त कुछ अज्ञात लोगों ने हमारे घर में आग लगा दी. आग सबसे पहले उस कमरे में लगी, जहां सविता, विनोद और दिनेश सो रहे थे. प्रेमजीभाई ने आईएएनएस को बताया, विनोद और भगवती प्रेम विवाह का बदला लेने के लिए, उन्होंने यह अपराध किया होगा.

Share Now

\