Ahmedabad COVID Hospital Fire: अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने से 8 की मौत, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख; मुआवजे का किया ऐलान
देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह आग अहमदाबाद के नवरंगपुरा में आज कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल के आईसीयू में लगी थी. इस भीषण आग में आठ मरीजों की मौत हुई है.
अहमदाबाद. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ गुजरात (Gujarat Hospital Fire Update) के अहमदाबाद में स्थित एक अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यह आग अहमदाबाद के नवरंगपुरा में आज कोरोना डेडिकेटेड श्रेय अस्पताल के आईसीयू में लगी थी. इस भीषण आग में आठ मरीजों की मौत हुई है.
बता दें कि अस्पताल में आग लगने के कारण मरने वाले सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव बताये जा रहे हैं. हालांकि अस्पताल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से बात की है. साथ ही दुख जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. आग लगने से जो लोग घायल हुए हैं उन लोगों को 50,000 रु. दिया जाएगा. यह भी पढ़ें-Pune Garage Fire: पुणे में एक गैराज में लगी आग, 10 गाड़ियां जलकर खाक
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान-
ANI का ट्वीट-
वहीं अस्पताल में आग लगने के बाद कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
इस पुरे मामले में सीएम विजय रूपाणी ने जांच के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) संगीता सिंह जांच का नेतृत्व करेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.