गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के 6 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ
गुजरात सरकार ने भी ग्रामीण उपभोक्ताओं के हक़ में एक बड़ा फैसला लेते हुए 6 लाख 22 हजार परिवारों के बिजली के बकाया बिल को माफ़ करने को लेकर घोषण की है. सरकार के इस फैसले से साढ़े छह सौ करोड़ के बिजली बिल माफ हो जाएगा
![गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के 6 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/37-2.jpg)
अहमदाबाद: कांग्रेस पार्टी की तीन राज्यों में सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ़ कर दिया है. वहीं गुजरात सरकार ने भी ग्रामीण उपभोक्ताओं के हक़ में एक बड़ा फैसला लेते हुए 6 लाख 22 हजार परिवारों के बिजली के बकाया बिल को माफ़ करने को लेकर घोषण की है. सरकार के इस फैसले से ग्रामीण उपभोक्ताओं का बकाया साढ़े छह सौ करोड़ के बिजली बिल माफ हो जाएगा.
गुजरात सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार गुजरात के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 6 लाख 22 हजार परिवारों पर अब तक करीब 650 करोड का बिजली बिल बकाया था. जिसे अब राज्य सरकार माफ़ करने को लेकर घोषण की है. यह भी पढ़े: सीएम बनते ही कमलनाथ का बड़ा फैसला, किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर किया साइन
बता दें कि इनमें अधिकांश किसान व पशुपालक परिवार शामिल हैं. वही गुजरात सरकार के इस फैसले को कांग्रेस प्रवक्ता मनीश दोशी ने इसे चुनावी फैसला बताते हुए कहा है कि सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखेते हुए जनता को लुभाने के लिए यह फैसला लिया गया है. लेकिन सरकार को चुनाव के दौरान किसी भी तरह का फायदा नहीं होने वाला है.