सूरत के हजीरा स्थित (Hazira Plant) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के संयंत्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही उसकी लपटें नजर आ रही थी. आग लगने के बाद आसपास के लोग डर गया थे. वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तकरीबन 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. जहां उन्हें आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग 3 बजकर तीन मिनट पर प्लांट के भीतर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. फिलहाल अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्लांट में विस्फोट किस वजह से हुए, वहीं इस बात की जांच की जा रही है.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए सूरत के कलेक्टर डॉक्टर धवल पटेल ने बताया कि, आज सुबह हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी व्यक्ति के हताहत या चोटिल होने की खबर नहीं. फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं इस हादसे के बाद मामलें की जांच शुरू कर दी है.
ANI का ट्वीट:-
A fire was observed in the Hazira Gas processing plant in the morning today. Fire has been brought under control. There is no casualty or injury to any person: Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) https://t.co/B0rAliaVw1 pic.twitter.com/iyhKccdeEy
— ANI (@ANI) September 24, 2020
आग लगने का वीडियो:-
#WATCH Gujarat: A fire breaks out at an Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) plant in Surat. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/6xPKHW5PrR
— ANI (@ANI) September 23, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले साल 2015 में भी सूरत के हजीरा स्थित में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस दौरान एनजीसी के इस प्लांट में आग लग गई थी. जिसके बाद करीब 13 लोग झुलस गए थे. फिलहाल इस हादसे से लोगों में डर है. वहीं अच्छी खबर यह भी रही कि इस इस घटना में किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ.