Massive Fire Breaks Out at ONGC Plant in Surat: सूरत के ओएनजीसी प्लांट में लगी भीषण आग, हालात कंट्रोल में, देखें वीडियो
सूरत के हजीरा स्थित ओएनजीसी प्लांट में लगी आग ( फोटो क्रेडिट- ANI)

सूरत के हजीरा स्थित (Hazira Plant) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के संयंत्र में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही उसकी लपटें नजर आ रही थी. आग लगने के बाद आसपास के लोग डर गया थे. वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तकरीबन 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. जहां उन्हें आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग 3 बजकर तीन मिनट पर प्लांट के भीतर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. फिलहाल अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्लांट में विस्फोट किस वजह से हुए, वहीं इस बात की जांच की जा रही है.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए सूरत के कलेक्टर डॉक्टर धवल पटेल ने बताया कि, आज सुबह हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी व्यक्ति के हताहत या चोटिल होने की खबर नहीं. फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं इस हादसे के बाद मामलें की जांच शुरू कर दी है.

ANI का ट्वीट:- 

आग लगने का वीडियो:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले साल 2015 में भी सूरत के हजीरा स्थित में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस दौरान एनजीसी के इस प्लांट में आग लग गई थी. जिसके बाद करीब 13 लोग झुलस गए थे. फिलहाल इस हादसे से लोगों में डर है. वहीं अच्छी खबर यह भी रही कि इस इस घटना में किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ.