Gujarat Shocker: पुल गिराने की प्रक्रिया के दौरान पुल का हिस्सा ढहने से ‘एक्सक्वेटर’ और चालक नदीतल में गिरे

गुजरात के बनासकांठा जिले में बनास नदी पर शुक्रवार को एक पुल को तोड़ने के दौरान उसका एक हिस्सा धंस गया जिससे एक्सक्वेटर मशीन (खुदाई यंत्र) और उसका चालक नदीतल में गिर गये.

पालनपुर (गुजरात), 16 दिसंबर गुजरात के बनासकांठा जिले में बनास नदी पर शुक्रवार को एक पुल को तोड़ने के दौरान उसका एक हिस्सा धंस गया जिससे एक्सक्वेटर मशीन (खुदाई यंत्र) और उसका चालक नदीतल में गिर गये. संयोग से उस व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची क्योंकि एक्सक्वेटेर करीब 30 फीट नीचे गिरने के बाद सीधा ही रहा. यह भी पढ़ें: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- हम कच्चा तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र, हमारी सूची में 39 देश

राज्य सड़क एवं भवन विभाग के अधिशासी अभियंता कल्पेश पटेल ने बताया कि कांकरेज तालुका में उम्ब्री गांव के समीप यह पुल 70 साल पुराना है और पिछले चार सालों से उपयोग में नहीं था.

पटेल ने बताया कि सरकार ने उसी स्थानपर नया पुल बनाने को मंजूरी दी थी और उसी के तहत पुराने पुल का एक बड़ा हिस्सा गिरा लिया गया था.

उनके अनुसार दो खंभों को जोड़ रहे बाकी हिस्से को तोड़ने के लिए शुक्रवार को पुल के ऊपर एक हाइड्रोलिक हैमर आधारित एक्सक्वेटर का इस्तेमाल किया जा रहा था.

एक्सक्वेटर के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा जिसमें मशीन शुष्क नदीतल पर गिरती हुई नजर आ रही है। वहां नीचे नदीतल पर मलबा दिख रहा है.

पटेल ने कहा, ‘‘ जब पुल के ऊपर एक्सक्वेटर था, तब उस हिस्से में दरार पैदा हो गयी. यह महज एक संयोग था और चालक नहीं समझ पाया कि यह ढांचा इस तरह गिर जाएगा. सौभाग्य से इस घटना में वह घायल नहीं हुआ. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\