मेहसाणा, 23 नवंबर : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी समेत प्रमुख पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात की जनता से अपील की कि भाजपा को वोट देकर भारी अंतर से जीत दर्ज कराएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप हमें वोट देंगे. लेकिन इस बार आपको सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीत दिलाने के लिए वोट देना चाहिए.
पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल पहले जब सबसे पुरानी पार्टी सत्ता में थी. तब राज्य में मात्र 55 लाख बिजली कनेक्शन थे. जब ज्यादा बिजली के लिए किसानों ने विरोध किया तो उन्हें गोलियों का सामना करना पड़ा था. पीएम ने बताया कि 1980 के दशक के अंत में कांग्रेस शासन के दौरान भारतीय किसान संघ ज्यादा बिजली की मांग कर रहा था. इस दौरान किसान हाइवे जाम कर रहे थे, तब पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर उन पर गोलियां चलाईं. जिसमें 15 किसानों की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : गोवा में 24 नवंबर को ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम ने आगे बताया अब राज्य में बिजली कनेक्शन की संख्या बढ़कर 2 करोड़ हो गई है. प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि तब गैस से केवल 2000 मेगावाट बिजली पैदा होती थी. आज राज्य 4000 मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है. एक समय ऐसा भी था जब मेहसाणा और उत्तर गुजरात को पीने और सिंचाई दोनों के लिए पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन भाजपा सरकार ने नर्मदा, सुजलाम और सुफलाम सिंचाई परियोजनाएं प्रदान की हैं, इसलिए किसान तीनों मौसमों में खेती करने में सक्षम हैं. %B8%E0%A5%87+%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fgujarat-elections-2022-pm-modis-appeal-to-the-public-make-bjp-win-by-a-huge-margin-1593774.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fgujarat-elections-2022-pm-modis-appeal-to-the-public-make-bjp-win-by-a-huge-margin-1593774.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">