सूरत: अपने दिवाली तोह्फों के लिये भारत के कारपोरेट जगत में सूर्खियों में रहने वाले हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया ने इस बार भी अपनी कंपनी में काम करने वाले ‘‘हीरा कारीगरों और इंजीनियरों’’ को दिल खोलकर तोह्फे दिये है। तोह्फे के तौर पर उन्होंने 1700 कर्मचारियों को 600 कार और फिक्स डिपॉजिट दिये. ढोलकिया की हरिकृष्णा एक्सपोर्ट कंपनी में इस साल यहां हुए समारोह में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कर्मचारियों को संबोधित किया.
इस कार्यक्रम को ‘‘स्किल इंडिया इंसेंटिव सेरेमनी’’ शीर्षक दिया गया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने लॉयल्टी बोनस के हिस्से के तहत कंपनी ने करीब 1700 हीरा कारीगरों और हीरा इंजीनियरों को कार और फिक्स डिपॉजिट के तौर पर प्रोत्साहन राशि दी.’’इसमें यह भी कहा गया कि संस्था ने कर्मचारियों को 50 लाख से एक करोड़ रूपये तक का जीवन बीमा कवर भी दिया है. उन्होंने कहा कि तोह्फे में दी गई प्रत्येक कार की कीमत चार से साढ़े चार लाख रूपये थी और उनकी कुल लागत 27 करोड़ रूपये आई है. यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को दिया बड़ा तोहफा, अब नहीं होगी टिकट की टेंशन
एक कर्मचारी को कार के लिये करीब 40 हजार रूपये की डाउन पेमेंट रकम का भुगतान करना होगा जबकि कंपनी बकाया रकम का खर्च उठाएगी. कंपनी ने पिछले साल कर्मचारियों को तोह्फा नहीं दिया था लेकिन 2016 में उसने अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1,260 कार दी थीं. वर्ष 2015 में दिवाली के तोह्फों के रूप में 491 कार और 200 घर कर्मचारियों को प्रोत्साहन के तौर पर दिये गए.ढोलकिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके करीब 5000 कर्मचारियों में से सबसे पास कार और अपना घर हो और दिवाली पर दिये जाने वाले वार्षिक तोह्फे इस लक्ष्य को हासिल करने का एक तरीका होते हैं.