Gujarat: गुजरात में एक ही दिन में 7 बलात्कारियों को आजीवन कारावास की सजा
Representational Image | Pixabay

अहमदाबाद: गुजरात में अमरेली, वडोदरा और राजकोट की अदालतों ने एक ही दिन में 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाकर ऐतिहासिक फैसला दिया. ये सभी मामले POCSO (बच्चों के यौन अपराध से संरक्षण अधिनियम) से जुड़े थे. यह अपनी तरह का अभूतपूर्व कदम है, जिसमें यौन अपराधों के दोषियों को सख्त सजा दी गई है.

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि राज्य सरकार बलात्कार और यौन अपराधों के मामलों में सबसे सख्त कार्रवाई जारी रखेगी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर पूरी तरह से नियंत्रण लाया जाए.

हर्ष संघवी ने गुजरात पुलिस को ठोस सबूतों के साथ मजबूत केस तैयार करने का आदेश दिया है, ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके, साथ ही ऐसे अपराधों के पीड़ितों के प्रति विशेष संवेदनशीलता और देखभाल बरती जाए. हर्ष संघवी ने कहा, "गुजरात पुलिस इसी दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है, जिसका नतीजा आरोपियों को दी गई सख्त सजा के फैसलों में देखा जा सकता है.

महिला अपराध पर सख्ती

25 फरवरी, 2025 को एक ही दिन में प्रतिष्ठित अदालतों ने अमरेली, वडोदरा और राजकोट जिलों में पोक्सो मामले में सात महत्वपूर्ण फैसले सुनाए. जिसमें सात बलात्कारियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

गुजरात सरकार ने पिछले तीन वर्षों में POCSO के 947 मामलों में फैसला दिलाया है, जिसमें 574 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई. 11 को मौत की सजा सुनाई गई.