Kama Sutra Copies Burnt in Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को बजरंग दल के सदस्यों ने एक बुक स्टोर के बाहर कामसूत्र (Kama Sutra) नामक ग्रंथ (पुस्तक) की प्रतियां जलाई. उनका आरोप है कि कामसूत्र में हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें दिखाई गई है. जो हिदू धर्म का अपमान हैं. जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उनके द्वारा पुस्तक की प्रतियां जलाने का दो वीडियो भी ट्वीटर के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बजरंग दल के लोग कामसूत्र की प्रतियां अहमदाबाद में बुक स्टोर के बार जला रहे हैं. कामसूत्र की प्रतियां जलाते समय बजरंग दल के सदस्य जय श्री राम, हर- हर महादेव का नारा भी लगा रहे हैं. इस दौरान वे किताब बेचने वाले को धमकी दे रहे हैं कि उनकी तरफ से चेतावनी दी जा रही हैं कि यदि इस किताब कोई दुकानदार बेचता है तो दुकान के साथ किताबों को जा दिया जाएगा. यह भी पढ़े: UP: वेब सीरीज पर भड़का बजरंग दल, बताया भारतीय संस्कृति के खिलाफ
Vatsayana’s Kaamsutra has been a pride of India for centuries as has been the sculptures of Ajanta Ellora Khajuraho and Konark. So what do we expect? Bamiyan Buddha style demolition of all Indian heritage? 2/N pic.twitter.com/HX4vwHWlOV
— DP (@dpbhattaET) August 28, 2021
बजरंग दल के सदस्यों ने जिस बुक स्टोर के बाहर इस कामसूत्र नाम की पुस्तक की प्रतियां जलाई हैं. उस बुक स्टोर का नाम लैटीट्यूड हैं. जो अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर स्थित हैं. शनिवार को अचानक से बजरंग दल के लोग इस बुक स्टोर पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक किताब खरीदने के बाद बुक स्टोर के बाहर प्रतियां जलाने लगे.
बता दें कि 'कामसूत्र' आचार्य वात्स्यायन द्वारा लिखा गया ग्रंथ है. यह किताब लव और सेक्स पर आधारित है. जिसे दुनियाभर की बहुत सी भाषाओं में इस ग्रन्थ का अब तक अनुवाद हो चुका है.