कोरोना काल के शुरु होने से लेकर अब तक आए सभी त्योहार प्रभावित हुए हैं. अब कोरोना वायरस (Coronavirus) आगामी त्योहारों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. देश में अगला त्योहार नवरात्रि (Navaratri) है. इस त्योहार को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन अगर बात गुजरात की करें तो वहां की रौनक ही अलग है. नवरात्रि के मौके पर देशभर में डांडिया नाइट्स और गरबा का आयोजन होता है लेकिन गुजरात में गरबा (Gujarati Garba) पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन इस बार गुजरात में गरबा का आयोजन नहीं किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि COVID-19 महामारी के चलते गुजरात में इस बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं होगा.
गुजारत सरकार के तरफ से हर साल नवरात्र महोत्सव का आयोजन करती है, जो इस बार 17 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित था. लेकिन अब नहीं होगा. बता दें कि देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस गुजरात भी जूझ रहा है. यहां भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुजरात में 26 सितंबर को 1,417 नए COVID-19 मामले सामने आए थे. वहीं 1, 419 रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई. गुजरात में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या अब 1,31,808 है. जिसमें 16,490 सक्रिय मामले, 1,11,909 डिस्चार्ज और 3,409 मौतें शामिल हैं.
ANI का ट्वीट:-
Gujarat: Chief Minister Vijay Rupani has issued orders stating that govt will not organise 'Navrati Mahotsav' this year, in wake of #COVID19.
— ANI (@ANI) September 27, 2020
इससे पहले भी देश में मनाए गए त्योहारों के दौरान नियमों का पालन किया गया. आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र गणेश उत्सव के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण भक्तों ने इसे सादगी और सुरक्षित रहकर मनाया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, भीड़ न जमा, जैसे अन्य निमयों का पालन किया गया. वहीं अब तक कोरोना वायरस का कोई तोड़ नहीं मिला है यानी की इसकी वैक्सीन बाजार में नहीं आई है. जिसके कारण लोगों को कुछ दिनों या फिर महीनों तक खुद को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा.