सूरत में सरदार ब्रिज पर कार में लगी भीषण आग, यातायात बाधित

जानकारी के अनुसार कार जैसे ही फ्लाईओवर के बीच में पहुंची अचानक आग धधक गई. जिसके बाद समय रहते ही चालक ने कार को रोक दिया और उसमें मौजूद सभी लोग बाहर आ गए.

आग (photo Credits-ANI Twitter)

अहमदाबाद. गुजरात के सूरत (Surat) में सोमवार को सरदार ब्रिज पर एक कार में आग लग गई.  आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.  मौके पर पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के पहुंचने से पहले वहां मौजूद लोगों ने भी आग को बुझाने के प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो सके. आग लगने के कारण ब्रिज पर पहले तो जाम की स्थिति हो गई लेकिन बाद में पुलिस (Police) ने यातायात को रोक दिया. जिसके चलते अन्य मार्गों पर भी जाम लग गया.

जानकारी के अनुसार कार जैसे ही फ्लाईओवर के बीच में पहुंची अचानक आग धधक गई. जिसके बाद समय रहते ही चालक ने कार को रोक दिया और उसमें मौजूद सभी लोग बाहर आ गए. यह भी पढ़े-मुंबई: दादर पुलिस कंपाउंड की एक इमारत में लगी आग, हादसे में हुई 15 साल की बच्ची की मौत

फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आगे की जानकारी जल्द अपडेट की जाएगी.

Share Now

\