Gujarat Shocker: दलित युवक के साथ बिजनेसमैन विभूति पटेल की बर्बरता, बकाया वेतन मांगा तो सहयोगियों के साथ मिलकर बेल्ट से पीटने के बाद अपने जूते चाटने को किया मजबूर, FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली इंटरप्रिन्योर विभूति पटेल (Vibhuti Patel ) उर्फ रानी बा (राणीबा) का की बर्बरता का मामला सामने आया है. जिसको लेकर विभूति पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती है.
Gujarat Shocker: सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली इंटरप्रिन्योर विभूति पटेल (Vibhuti Patel ) उर्फ रानी बा (राणीबा) का की बर्बरता का मामला सामने आया है. जिसको लेकर विभूति पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल एक जो उन्हें कंपनी में काम करता था. उसे उन्होंने नौकरी से निकाल दिया. नौकरी से निकाले जाने के बाद जब दलित युवक ने उनसे उसके बकाया 15 का वेतन मांगा तो वह उसके ऊपर भड़क उठी. गुस्से में आकार उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे बेल्ट से पीटा. वारदात के बाद पीड़ित की पहचान नीलेश किशोरभाई दलसानिया के रूप में हुई
पीड़ित नीलेश का आरोप है कि विभूति पटेल ने ना सिर्फ उसे पीटा बल्कि उन्होंने अपने जूते चाटने को उसे मजबूर किया. जिसके बाद पीड़ित ने विभूति पटेल के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस विभूति पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जूट गई है. यह भी पढ़े: Gujarat: होटल मालिक की पिटाई से दलित व्यक्ति की मौत, जिग्नेश मेवाणी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
जांच में जुटी पुलिस:
मोरबी पुलिस ने मामले में विभूति पटेल समेत छह लोगों के खिलाफ अत्याचार सहित आईपीसी की धारा 323, 504, 506 आदि के तहत अपराध दर्ज किया है बताया जा रहा है कि शिकायत दर्ज होने के बाद विभूति पटेल और उनके अन्य साथी घटना के बाद से सभी पकड़े जाने के डर से फरार हैं. वहीं पीड़ित निलेश अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उसका इलाज चल रहा है . बता दें कि सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में विभूति पटेल लेडी डॉन के तौर खुद को प्रस्तुत करती रही हैं.