गुजरात: वडोदरा में जर्जर इमारत ढहने से 2 की मौत, 5 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया

गुजरात के वडोदरा में कल शनिवार रात एक जर्जर इमारत गिर गई. दरअसल, वडोदरा के छानी इलाके में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था.

वडोदरा में जर्जर इमारत ढही (Photo Credit-ANI)

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में कल शनिवार रात एक जर्जर इमारत गिर गई. दरअसल, वडोदरा के छानी इलाके में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग गिर गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ओम जडेजा ने बताया 10 लोग बिल्डिंग गिराने का काम कर रहे थे. जिनमें से 5 लोग खुद को बचाने में कामयाब रहे जबकि दो की मौत हो गई. शनिवार को घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थी.

नगर निगम ने इस इमारत को जर्जर घोषित कर दिया था और इसे गिराने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है. रहत और बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें- गुजरात में 9वीं कक्षा की परीक्षा में पूछा गया चौंकाने वाला सवाल, ‘गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?’

वडोदरा में जर्जर इमारत ढहने से 2 की मौत-

बता दें कि इससे पहले गुजरात के नडियाड शहर के प्रगति नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इमारत को पहले ही जर्जर घोषित कर खाली करने को कहा गया था. लेकिन तेज बारिश की वजह से लोग इमारत खाली कर पाते कि उसके पहले ही वह ढह गई थी.

Share Now

\