गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में कल शनिवार रात एक जर्जर इमारत गिर गई. दरअसल, वडोदरा के छानी इलाके में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग गिर गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ओम जडेजा ने बताया 10 लोग बिल्डिंग गिराने का काम कर रहे थे. जिनमें से 5 लोग खुद को बचाने में कामयाब रहे जबकि दो की मौत हो गई. शनिवार को घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थी.
नगर निगम ने इस इमारत को जर्जर घोषित कर दिया था और इसे गिराने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है. रहत और बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें- गुजरात में 9वीं कक्षा की परीक्षा में पूछा गया चौंकाने वाला सवाल, ‘गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?’
वडोदरा में जर्जर इमारत ढहने से 2 की मौत-
Gujarat: A building collapsed in Chhani Jakatnaka area of Vadodara, while work to demolish the building was underway, y'day. Fire officer Om Jadeja says,''10 people were involved in demolition work, 5 of them managed to save themselves;2 casualties reported. Rescue operation on'' pic.twitter.com/hG0quHpbsP
— ANI (@ANI) October 20, 2019
बता दें कि इससे पहले गुजरात के नडियाड शहर के प्रगति नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इमारत को पहले ही जर्जर घोषित कर खाली करने को कहा गया था. लेकिन तेज बारिश की वजह से लोग इमारत खाली कर पाते कि उसके पहले ही वह ढह गई थी.