Coronavirus: गुजरात के अहमदाबाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
गुजरात के अहमदाबाद से खबर है कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका इलाज अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में चल रहा था.
गांधीनगर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए अब तक भले ही कोई दवा नहीं खोजी जा सकी है. लेकिन इस लाइलाज बीमारी से लोग ठीक भी हो रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद से खबर है कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका इलाज अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel Hospital) में चल रहा था. इलाज के बाद इस महामारी से पूरी तरफ से ठीक होने के बाद उसे अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि उसे इस माहामारी को लेकर अभी भी एहतियात बरतने को लेकर अस्पताल की तरफ से कहा गया है.
गुजरात से पहले केरल के कोट्टायम में 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा पति-पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोट्टयम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करवाया गया था. जहां पर कई दिनों तक चले इलाज के बाद दोनों ने इस महामारी को मात देते हुए ठीक हुए. जिसके बाद इन्हें इसी हफ्ते अस्पताल से सोमवार को घर जाने के लिए छुट्टी दी गई. यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना वायरस पर भारत को मिली बड़ी सफलता, कोरोना से संक्रमित तीनों मरीज ठीक हुए
अहमदाबाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात
बता दें कि रविवार को गुजरात में कम से कम 14 नए पॉजिटिव केस पाए गए और सूरत में एक और मौत के साथ राज्य में कुल मौतों की संख्या 11 हो गई और कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 122 हो गई. इस महामारी को लेकर सबसे अधिक मामले अहमदाबाद में 53 (5 मौतें, 5 ठीक) हैं. इसके बाद सूरत में 15 (2 मौतें, 3 ठीक), गांधीनगर में 13 (3 ठीक), भावनगर में 13 (2 मौतें), राजकोट में 10 (3 ठीक), वडोदरा में 10 (1 मौत, 4 ठीक), पोरबंदर में 3, गिर-सोमनाथ में 2 और कच्छ, मेहसाणा, पंचमहल, पाटन और छोटा उदयपुर में एक-एक है. (इनपुट आईएएनएस)