गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में एक ही परिवार के 6 लोगों ने बुधवार को सामूहिक आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की हैं. वडोदरा में यह खबर लोगों तक पहुंचने के बाद सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल अब तक की जो जानकारी है उसके अनुसार 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
सुसाइड की खबर मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे वडोदरा के एसपी भरत राठौड़ (SP Bharat Rathod) ने मीडिया के बातचीत में बताया कि अबतक जो पड़ोसियों से जानकारी मिली है. उसके अनुसार परिवार पिछले कुछ दिन से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी की वजह से ही परिवार ने यह कदम उठाया है. यह भी पढ़े: Five People Suicide due to Financial Crisis in Gujarat: गुजरात में आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या
Gujarat: Six people of a family attempted mass suicide by consuming pesticide in Sama area of Vadodara. "Three of them have died, while others are undergoing treatment at a hospital. Their neighbours said their financial condition was weak," says SP Bharat Rathod. pic.twitter.com/ctYBqnoZxr
— ANI (@ANI) March 3, 2021
खबरों के अनुसार जहर पीने बाद सभी की हालत बिगड़ने घर में चीख पुकार शुरू हो गई है. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखे कि परिवार के सभी लोग कीटनाशक दवा पी है और लोग दर्द से कराह रहे है. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को घटना स्थल पहुंचने के बाद सभी को पास के सरकारी अस्पताल लेकर गई. लेकिन 6 लोगों में डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया है.जबकि तीन का इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच में लग गई है. फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.