गुजरात: 14 वर्षीय छात्र के साथ भागी टीचर, गांधीनगर पुलिस पकड़ने में जुटी
अपने छात्र के साथ टीचर गायब (File Photo)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) से एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 वर्षीय छात्र के साथ 26 वर्षीय महिला क्लास टीचर गायब हो गई है. छात्र के पिता एक सरकारी कर्मचारी है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि महिला ने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके किशोर बेटे को बहकाया और फिर उसको लेकर भाग गई. दोनों शुक्रवार शाम से लापता है. फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर कलोल शहर (Kalol Town) के दरबारी चॉल (Darbari chawl) में रहती है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला टीचर के लगभग एक साल से कथित रूप से लापता छात्र के साथ संबध थे. कुछ समय पहले ही स्कूल प्रशासन ने टीचर को फटकार भी लगाई थी. गुजरात: वडोदरा की एम्स आक्सीजन कंपनी में ब्लास्ट, 6 की मौत- कई घायल

छात्र के पिता ने अपनी शिकायत में बताया “जब मैं शाम 7 (शुक्रवार को) बजे घर पहुँचा, तो मैंने अपने बेटे को गायब पाया. मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि वह शाम 4 बजे से घर से बाहर है. इसके बाद हमने उसकी पड़ोस में और रिश्तेदारों के बीच खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद उनकी टीचर के घर गया, लेकिन वह भी वहां नहीं थी."

कलोल शहर पुलिस के इंस्पेक्टर केके देसाई ने कहा कि अब तक लापता टीचर और छात्र का पता नहीं लगाया सका है, क्योंकि वे मोबाइल नहीं ले गए है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-363 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामलें की जांच कर रही है.