यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, 30 घायल
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा (Photo Credits: ANI)

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार सुबह को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत से हुए इस हादसे में 30 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. पिछले साल आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यातायात के नियमों का पालन किए बिना रफ्तार से गाड़ियां चलाने के कारण उत्तर प्रदेश के दोनों एक्सप्रेस-वे पर जानलेवा दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: यूपी के इटावा से बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने कहा- केंद्र और राज्य में हमारी सरकार, किसी ने उंगली दिखाई तो तोड़ दी जाएगी

साल 2012 में शुरू हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगभग एक हजार लोगों की जान जा चुकी है, तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. प्रशासन रफ्तार पर काबू पाने के लिए कोई प्रभावी तंत्र स्थापित करने में विफल रहा है.