Greater Noida: घरेलू सहायिका को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में एक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी में 2 अप्रैल को एक नाबालिग घरेलू सहायिका के बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उकसाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

Representational Image

ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी में 2 अप्रैल को एक नाबालिग घरेलू सहायिका के बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उकसाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल की देर रात थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी मोहित वर्मा उर्फ मोनू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 2 अप्रैल को मोहित नेे फोन कर लड़की को तंग किया था. इसके बाद उसने बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. यह भी पढ़ें : नवी मुंबई : ईरानी खजूर व्यापारी से 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज

इस घटना के बाद लड़की की मां का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह कह रही है कि वह और उसकी बेटी एक साल से यहां काम कर रही थी. 2 अप्रैल हम दोनों सुबह 8:14 बजे सोसाइटी में आए और सुबह करीब 9:30 बजे हमारी बेटी फ्लैट से नीचे गिर गई.

Share Now

\