नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतों के ढहने के मामले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 9 हो गई है. नौवें मृतक की पहचान नौशाद अहमद के रूप में हुई है. नौशाद का साथी असलम इस हादसे में बच गया. दरअसल, असलम नाम का नौजवान शख्स शाहबेरी की उस छह मंजिला इमारत में मुजाहिद, नौशाद, शमशाद और सोनू के साथ रहता था और पीओपी व पेंट करने का काम करता था. वही इमारत गिरने और मौतों के बाद ग्रेटर नोएडा में विशेष कार्याधिकारी अधिकारी के पद पर तैनात विभा चहल पर प्रशासन की गाज गिरी है. उन्हें ओएसडी के पद से हटा कर विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बना दिया है.
इस मामले में पुलिस ने बिल्डर गंगा प्रसाद द्विवेदी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही मामले की जांच मेरठ आयुक्त को सौंप दी गई है और 15 दिन में जांच पूरा करने के निर्देश हैं.
Building collapse in #GreaterNoida's Shah Beri village: One more body recovered, death toll in the incident rises to 9. pic.twitter.com/ZOWnHwEFmM
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2018
बता दें कि 17 जुलाई की रात बिल्डिंग गिरने से महज कुछ मिनट पहले असलम कुछ सामान लेने बिल्डिंग से बाहर चला गया और जब तक लौटा तब तक आसमान छूती 6 मंजिला इमारत जमींदोज हो चुकी थी.
Building collapse in #GreaterNoida's Shah Beri village: One more body recovered, death toll in the incident rises to 8. pic.twitter.com/5qpCxU8Deg
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2018
घटना के बाद साथियों के बचने की उम्मीद में असलम मलबे के ढेर में एनडीआरएफ (NDRF) और पुलिस वालों के साथ अपने जिंदा साथियों की तलाश करता रहा, लेकिन उसके 4 साथियो में से 3 मलबे के ढेर से बाहर तो आये लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
गौरतलब है कि अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के मलबे में अभी भी दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम अभी भी मौके पर है और बचाव अभियान जारी है. राहत कार्य के लिए जेसीबी मिशीनों की भी मदद ली जा रही है.