Greater Noida: बालकनी में खड़े शख्स ने दूसरे छत पर फेंका सिगरेट, मेंटेनेंस विभाग ने ठोका जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाले एक शख्स पर मेंटेनेंस टीम ने जुर्माना लगाया है. मामला आधी जली सिगरेट को दूसरे की बालकनी में फेंकने का है. शख्स पर 1,000 का जुर्माना लगाया गया है. इसकी शिकायत नीचे वाले फ्लैट ऑनर ने की थी.

(Photo : X)

ग्रेटर नोएडा, 7 अक्टूबर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाले एक शख्स पर मेंटेनेंस टीम ने जुर्माना लगाया है. मामला आधी जली सिगरेट को दूसरे की बालकनी में फेंकने का है. शख्स पर 1,000 का जुर्माना लगाया गया है. इसकी शिकायत नीचे वाले फ्लैट ऑनर ने की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी के बी-14 टावर में एक युवक 5 अक्टूबर को अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था. उस युवक ने बची हुई सिगरेट को नीचे फेंक दिया. वह हिस्सा जला हुआ था, जोकि नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिर गया. VIDEO: जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे शख्स की एक्टर ने बचाई जान, CPR देते गुरमीत चौधरी का वीडियो वायरल

उस समय नीचे वाले फ्लैट का मालिक भी वहीं मौजूद था. उसने देखा कि बिना बुझी हुई सिगरेट उसके फ्लैट की बालकनी में फेंक दी गई है तो उसने इसकी शिकायत तत्काल सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग को जाकर की. मामले को लेकर मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गया और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगा दिया.

Share Now

\