7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! होली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, देखें डिटेल

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है. होली से पहले सरकार उनके महंगाई भत्ते (DA) में 2% तक की बढ़ोतरी कर सकती है.

Representational Image | PTI

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है. होली से पहले सरकार उनके महंगाई भत्ते (DA) में 2% तक की बढ़ोतरी कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होने की संभावना है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो सरकारी कर्मचारियों का डीए 53% से बढ़कर 55% हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है.

कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एंड वर्कर्स के अध्यक्ष रूपक सरकार के अनुसार, "कैबिनेट की अगली बैठक में डीए बढ़ोतरी की घोषणा होने की उम्मीद है."

ये भी पढें:  DA Hike Update: 8वें वेतन आयोग के बाद पेंशन में क्या होगा बदलाव? जानिए पूरी जानकारी

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

अगर 2% की बढ़ोतरी होती है, तो न्यूनतम वेतन वाले कर्मचारियों की सैलरी में ₹360 प्रति माह का इजाफा होगा. उदाहरण के तौर पर, जिन कर्मचारियों का बेसिक पे ₹18,000 है, उनका डीए अभी ₹9,540 है, जो बढ़कर ₹9,900 हो जाएगा. वहीं, अगर बढ़ोतरी 3% होती है, तो यह रकम ₹10,080 तक पहुंच सकती है.

पिछली बार अक्टूबर 2024 में केंद्र सरकार ने डीए में 3% की वृद्धि की थी, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हुई थी. तब डीए 50% से बढ़कर 53% हुआ था.

क्यों जरूरी है DA बढ़ोतरी?

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मुद्रास्फीति के प्रभाव से राहत देने के लिए दिया जाता है. इसे साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) बढ़ाया जाता है.

अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी और कर्मचारियों को इसका एरियर भी मिलेगा.

Share Now

\