WhatsApp Chatbot for Covid-19 Vaccine Queries: अफवाहों को दूर करने के लिए व्हाट्सएप के जरिए लोगों तक पहुंचेगी सरकार

सरकार ने WhatsApp के जरिए लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है. Chatbot लॉन्च के बाद लोग वैक्सीन से जुड़े सवालों का जवाब WhatsApp पर ही पा सकेंगे. WhatsApp पर आप अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर, खुराक की संख्या जैसी कई जानकारियां पा सकेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ वैक्सीनेशन कभी भी शुरू किया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं. ड्राई रन की प्रक्रिया भी जारी है. ऐसे में टीकाकरण से पहले सरकार ने अफवाहों को लेकर अलग से खास रणनीति तैयार की है. सरकार ने WhatsApp के जरिए लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है. Chatbot लॉन्च के बाद लोग वैक्सीन से जुड़े सवालों का जवाब WhatsApp पर ही पा सकेंगे. WhatsApp पर आप अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर, खुराक की संख्या जैसी कई जानकारियां पा सकेंगे.

एक अधिकारी ने कहा, हम लॉन्च से पहले संभावित प्रश्नों की पहचान कर रहे हैं. यह योजना पायलट स्टेज में है और इसका उपयोग टीकाकरण के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQ) का जवाब देने के लिए किया जाएगा. सरकार का यह व्हाट्सएप चैटबॉट लोगों को समय से कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां देने के लिए विकसित किया गया है. गुरुग्राम में जनवरी के मध्य तक पहुंच सकती है कोरोना वैक्सीन: स्वास्थ्य विभाग.

लोग अपने सवाल +91-9013151515 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश के तौर पर भेज सकते हैं. इस चैटबॉट पर संदेश भेजने के लिए भाषा को बाधा नहीं है. इस पर आपकी हिंदी में भेजी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. Dry Run for COVID-19 Vaccine: देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को होगा कोविड वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन.

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रविवार को घोषणा की कि उसने सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. कोवैक्सीन भारत की स्वदेशी वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है. भारत बायोटेक और एनआईवी पुणे ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है.

Share Now

\