नई दिल्ली: भारत सरकार ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan), फिलीपींस (Philippines) और मलेशिया (Malaysia) के यात्रियों को घातक कोरोनावायरस (Covid-19) के मद्देनजर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से भारत आने पर रोक लगा दी है.
सरकारी आदेश के अनुसार, "कोई भी उड़ान अपराह्न् तीन बजे के बाद इन देशों से भारत के लिए उड़ान नहीं भरेगी. एयरलाइन इसे प्रस्थान के हवाईअड्डे पर लागू करेंगी." आदेश में यह भी कहा गया है कि यह निर्देश एक "अस्थायी उपाय" है, जो 31 मार्च तक लागू रहेगा. उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में तांडव, COVID-19 से पहली मौत के बाद राजेश टोपे ने बुलाई तत्काल बैठक, बोले- रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हैं मजबूत कदम
इससे पहले, सरकार ने भारत के लिए यात्रा वीजा जारी करना बंद कर दिया था और बिना अनिवार्य काम से भारतीयों को विदेश न जाने का आग्रह किया है. इस महामारी से भारत में अब तक 125 लोग प्रभावित हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है.