
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी दो देशों के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका का फरवरी के दूसरे सप्ताह में दौरा करेंगे. पीएम मोदी दौरे के दौरान अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे, जिनसे वे मुलाकात करेंगे.
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति के आमंत्रण 10-12 फरवरी को फ्रांस जाएंगे. वो 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे और राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर के लिए भाग लेंगे. 11 फरवरी को ए आई सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे. दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
ट्रंप ने खुद किया था पीएम मोदी को आमंत्रित
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को विशेष रूप से व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने कहा था, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत की, और वे अगले महीने (फरवरी में) व्हाइट हाउस आ रहे हैं."