राज्यपाल सत्यपाल मालिक के सलाहकार फारूक खान का बयान, कहा- कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी सभी पक्षों के सहयोग से ही मुमकिन

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घाटी में पूरी तरह वापसी सभी पक्षों के सहयोग तथा समर्थन से ही मुमकिन है

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ((Photo Credit: ANI)

जम्मू: जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मालिक (Satypal Malik) के सलाहकार फारूक खान (Farooq Khan) ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घाटी में पूरी तरह वापसी सभी पक्षों के सहयोग तथा समर्थन से ही मुमकिन है. खान ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कश्मीरी विस्थापितों की घाटी में पूरी तरह वापसी तभी संभव है जब कश्मीरी प्रवासियों से सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव साझा करने वाले, कश्मीर के समाज समेत सभी पक्ष सहयोग तथा समर्थन करें. ’’उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों की घाटी में सुरक्षित वापसी और उनके पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है.

खान ने कहा कि शरणार्थियों के लिए 3,000 पदों पर भर्ती और घाटी में काम कर रहे शरणार्थी कर्मचारियों के लिए अस्थायी आवास के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. यह भी पढ़े: मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला, कश्मीरी पंडितों ने जाहिर की खुशी

यह बयान जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद घाटी में तीन लाख से अधिक विस्थापित पंडितों के लौटने की उम्मीदों के मद्देनजर आया है.

Share Now

\