Government Jobs : अप्रैल का महीना खत्म होने को है, और इसके साथ ही कई बड़ी सरकारी भर्तियों की अंतिम तिथियां भी नजदीक आ गई हैं. ऐसे में जिन युवाओं का सपना सरकारी नौकरी पाने का है, उनके लिए यह सप्ताह बेहद अहम है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो यह मौका हाथ से न जाने दें. नीचे हम आपको उन प्रमुख भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं, जिनके आवेदन की अंतिम तारीख इस सप्ताह के भीतर है:
यूपीपीएससी भर्ती 2025 (UPPSC Vacancy 2025)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शहरी नियोजन (Urban Planning), मत्स्य पालन (Fisheries), वित्तीय प्रबंधन और बजट (Financial Management and Budget), चिकित्सा शिक्षा (Medical Education), आयुष (Ayush) और यूनानी निदेशालय (Unani Directorate) में सीधी भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के रिटायरमेंट की उम्र कितनी है? इन विभागों में 66 वर्ष तक कर सकते हैं नौकरी
आर्मी अग्निवीर रैली 2025 (Army Agniveer Rally 2025)
भारतीय सेना अग्निवीर रैली के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी (joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जून 2025 में होगी.
एमपीपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर 2025 (MPPSC Food Safety Officer 2025)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) पद के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते है.
सीपीसीबी भर्ती 2025 (CPCB Recruitment 2025)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ग्रुप A, B और C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती शुरू है. बेहतर वेतनमान के चलते इसमें युवाओं की रुचि बढ़ रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थी (cpcb.nic.in) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 (DU Assistant Professor Jobs 2025)
दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में बॉटनी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, इतिहास और फिजिक्स विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल 2025 तक (shivajicollege.ac.in) या (du.ac.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूकेएसएसएससी ग्रुप C भर्ती 2025 (UKSSSC Group C Jobs 2025)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) असिस्टेंट, रिकॉर्ड कीपर (Record Keeper) और ऑफिस असिस्टेंट अकाउंटेंट (Officer Assistant Accountant) जैसे ग्रुप C पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 5 से 7 मई 2025 के बीच आवेदन में सुधार भी किया जा सकता है.
एफएसएसएआई भर्ती 2025 (FSSAI Vacancy 2025)
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थी (fssai.gov.in) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.













QuickLY