Government Jobs: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, देखें कहां-कहां निकली वैकेंसी?
भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए 700 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है. आवेदक को 10वी/12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए.
Government Jobs: 1- भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए 700 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है. आवेदक को 10वी/12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए. उनकी आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
2- हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 मार्च 2024 है. उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
3- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने रिगर ट्रेनी के 20 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च है. आवेदक को 8वीं पास होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 20 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन कोचीन शिपयार्ड की वेबसाइट www.cochinshipyard.in पर किया जा सकता है.
4- उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से क्लर्क, कैशियर और मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन की लास्ट डेट 30 अप्रैल है. ग्रेजुएट पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऑफिशियल वेबसाइट copperative.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
5- महाराष्ट्र पुलिस में 17,471 पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in और Policerecruitment2024.mahait.org पर जाकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.