पीएम मोदी के बयान पर सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा-LAC पर किसी भी प्रकार के एकतरफा परिवर्तन की अनुमति नहीं

पीएमओ ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की टिप्पणियां गलवान में 15 जून को हुई घटनाओं पर केंद्रित थीं जिसमें 20 सैनिकों को जान गंवानी पड़ी. प्रधानमंत्री का स्पष्ट रुख है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार करने की किसी भी कोशिश का मजबूती से जवाब दिया जाएगा.

पीएम मोदी के बयान पर सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा-LAC पर किसी भी प्रकार के एकतरफा परिवर्तन की अनुमति नहीं
पीएम मोदी के बयान पर स्पष्टीकरण (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) पर बयान जारी किया है. सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उन टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण जारी किया कि कोई भी भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसा और न ही किसी भारतीय चौकी पर कब्जा किया गया. सरकार ने शनिवार को भारत-चीन आमने-सामने की कल की सर्वदलीय बैठक में एक बयान जारी किया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की एकतरफा परिवर्तन की अनुमति नहीं देगा.

पीएमओ (PMO) ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की टिप्पणियां गलवान में 15 जून को हुई घटनाओं पर केंद्रित थीं जिसमें 20 सैनिकों को जान गंवानी पड़ी. प्रधानमंत्री का स्पष्ट रुख है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार करने की किसी भी कोशिश का मजबूती से जवाब दिया जाएगा.

पीएमओ ने कहा कि सैनिकों के बलिदानों ने 15 जून को गलवान में अतिक्रमण की चीन की कोशिशों को नाकाम कर दिया. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति के संबंध में विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपने विचार सामने रखे. इस डिजिटल बैठक की शुरुआत में पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव, जद (यू) नेता नीतीश कुमार, DMK के एम के स्टालिन, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वाईएस जगन मोहन रेड्डी और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए. सरकार ने प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक के लिए आमंत्रित किया था.


संबंधित खबरें

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

Chhattisgarh Nikay Chunav Results 2025 Live: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Chhattisgarh Municipal Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक; CM विष्णुदेव साय

'बांग्लादेश को PM मोदी देख लेंगे'... जानें डीप स्टेट, कट्टरपंथी हमलों और सत्ता परिवर्तन पर क्या बोले ट्रंप

\