अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हुए 33 NRI भारतीयों के पासपोर्ट रद्द

सरकार ने विवाह के बाद अपनी पत्नियों को छोड़ देने वाले 33 आप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हुए 33 NRI भारतीयों के पासपोर्ट रद्द
पासपोर्ट (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: सरकार ने विवाह के बाद अपनी पत्नियों को छोड़ देने वाले 33 आप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के पासपोर्ट (Passport) रद्द कर दिए हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले को देख रही इंटीग्रेटेड नोडल एजेंसी (आईएनए) एनआरआई से विवाह के मामलों में फरार चल रहे पतियों को लगातार लुक आउट सर्कुलर जारी कर रही है और अब तक ऐसे आठ सर्कुलर जारी किए जा चुके हैं और विदेश मंत्रालय ने 33 पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.

इस एजेंसी की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव कर रहे हैं.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यह भी कहा कि एनआरआई शादियों के एक हफ्ते के भीतर उनका पंजीकरण कराने और पंजीकरण नहीं होने की स्थिति में दंड प्रावधान जैसे बिंदुओं समेत एक विस्तृत प्रस्ताव, स्वीकृति के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि अन्य बिंदु में पासपोर्ट नियमों में संशोधन शामिल है ताकि भगोड़ों के मामले में इसको रद्द करना आसान हो.

मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय महिला आयोग, एनआरआई शादियों में महिलाओं को सुरक्षित रखने के हर संभव कदम उठा रहा है.”

Share Now

संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: 'साजन मेरा उस पार है...': पाकिस्तान में ब्याही मेरठ की महिला को वाघा बार्डर से लौटाया गया, बच्चों संग भारत में फंसी (Watch Video)

Impersonation Scam Alert: इंदौर के एक ठग ने महिला बनकर भारत मैट्रिमोनियल साइट से शादी का प्रस्ताव भेजकर एनआरआई से ठगे 2.68 करोड़ रुपये

Passport Spouse New Rule: पासपोर्ट में पति या पत्नी का नाम जुड़वाना हुआ आसान, अब मैरिज सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं

Indian Father-Daughter Killed in US: अमेरिका में गुजराती बाप-बेटी की हत्या, वर्जीनिया में शराब ना मिलने पर सिरफिरे ने मारी गोली

\