दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) एक बार फिर विवादों में आ गया है. दरअसल गूगल पर 'बैड चीफ मिनिस्टर' सर्च करने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarai Vijayan) का नाम आ रहा है. सीएम विजयन के समर्थकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया है. साथ ही समर्थकों का आरोप है कि यह सब कुछ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के लोग केरल के मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए कर रहे है.
जानकारी के मुताबिक गूगल पर 'बैड चीफ मिनिस्टर' (बुरा मुख्यमंत्री) लिखकर सर्च करने पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विकीपीडिया प्रोफाइल खुद खुल जा रही है. जिससे पिनाराई विजयन के समर्थक नाराज हो गए है. समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस सर्च रिजल्ट को रिपोर्ट करें. साथ ही बताया जा रहा हैं कि इस सर्च रिजल्ट की शिकायत कैसे किया जाए.
गौरतलब हो कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब गूगल ने आपत्तिजनक रिजल्ट दिखाए हों. इससे पहले गूगल ने '10 criminals in the world' लिखकर सर्च करने पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम दिखाया था. इसके अलावा गूगल पर भिखारी शब्द सर्च करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर दिखाई. वहीं इडियट लिखकर सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखाई पड़ती थी.
Who is the bad Chief Minister in India. Google replies correctly.. Listen 😁
Kerala No1 pic.twitter.com/gjFA5qXE3v
— Truth (@sathyamaanu) January 6, 2019
गूगल के अधिकारियों के मुताबिक ऐसा तकनीकी आधार पर हो रहा है. यह कोई जानबूझकर नहीं कर रहा है. बता दें कि गूगल पर जब कोई यूजर कुछ लिखता है तो वह एल्गोरिथम के आधार पर सर्च करके उसका परिणाम दिखाता है. गूगल के मुताबिक इसमें कोई मानव हस्तक्षेप नहीं हो सकता.