पैरंट्स के लिए खुशखबरी, Google Assistant लाया आपके बच्चों के लिए नया ज्ञानवर्धक फीचर
विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल (Google) बच्चों के लिए एक खास फीचर लेकर आ रहा है. जी हां इस फीचर के अंतर्गत गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) आपके एक कमांड देने पर पंचतंत्र से लेकर और भी कई नैतिक कहानियों को सुनाएगी. फिलहाल गूगल असिस्टेंट केवल इंग्लिश में कहानियां में सुनाएगी.
विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल (Google) बच्चों के लिए एक खास फीचर लेकर आ रहा है. जी हां इस फीचर के अंतर्गत गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) आपके एक कमांड देने पर पंचतंत्र से लेकर और भी कई नैतिक कहानियों को सुनाएगी. फिलहाल गूगल असिस्टेंट केवल इंग्लिश में कहानियां में सुनाएगी.
बता दें कि पैरंट्स को अपने ऐंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर गूगल असिस्टेंट से केवल इतना कहना है, 'Hey Google, tell me a story' और असिस्टेंट कहानियां सुनाने लगेगा. यह कहानी कोई भी हो सकती है. झूठ कभी मत बोलो, लालच मत करो, झगड़ा मत करो, ऐसे संदेश देने वाली पंचतंत्र की कहानियां भी असिस्टेंट बच्चों को पढ़कर सुनाएगी.
यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव!
गूगल ने असिस्टेंट में 'Tell me a story' फीचर भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स में गुरुवार को लॉन्च किया. गूगल असिस्टेंट के प्रॉडक्ट मैनेजर एरिक लिउ ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'बेहतरीन कहानियां सुनने के लिए आपके ऐंड्रॉयड या आईओएस में गूगल प्ले बुक्स का लेटेस्ट वर्जन भी इंस्टॉल होना चाहिए.'