PMC के बाद गुडविन ज्वैलर्स में घोटाला? लोगों के करोड़ों रुपये फंसने की आशंका- केस दर्ज
गुडविन ज्वेलर्स के शोरूम के बाहर प्रदर्शन करते लोग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में गुडविन ज्वैलर्स (Goodwin Jewellers) के शो रूम के बाहर नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नाराज लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुडविन ज्वैलर्स चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ने कंपनी को बंद कर दिया है. उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं दुकानें लगभग चार दिनों से बंद हैं. जिसके कारण कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. ठाणे में गुडविन ज्वैलर्स के बाहर प्रदर्श करने वाले वही लोग इन लोगों हैं जिन्होंने ने इस स्टोर की स्कीमों में भारी-भरकम निवेश कर रखे हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि उनके पास तकरीबन 250 से लेकर 300 लोग आए थे. जिसके बाद शो रूम को सील कर दिया है.

गुडविन ज्वेलर्स (Goodwin Jewellers) के सुनील कुमार (Chairman) तथा सुधीश मालिक (Sudeeshkumar) हैं जो पिछले 22 सालों से आभूषण के कारोबार से जुड़े हैं. ये दोनों केरल के रहने वाले हैं. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन, सिक्यॉरिटी डिवाइसेज जैसे कई करोबार में निवेश कर रखा है. पुणे और मुंबई को मिलाकर इनके कुल 13 आउट लेट हैं जो फिलहाल बंद पड़े हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इनके स्कीम में निवेशकों ने 2 हजार लेकर 50 लाख रूपये था का निवेश कर चुके हैं. जिन्हें अब डर सता रहा है कि उनके पैसे डूब रहे हैं. खबर यह भी है कि सुनील कुमार और सुधीश कुमार का फोन बंद है.

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. जिसके बाद हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एचडीआईएल) के निदेशक राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन को गिरफ्तार किया गया था. वहीं इस मामले में पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था.