VIDEO: रायबरेली के पास टूटी रेलवे ट्रैक से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, मौके पर पहुंचे कर्मियों ने की पटरी की मरम्मत
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

रायबरेली,उत्तर प्रदेश: रायबरेली रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल पटरी बीच से टूटी थी और इसी पटरी से पूरी मालगाड़ी गुजर गई.रेलवे की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन वक्त रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया. रायबरेली शहर के मधुबन क्रॉसिंग पर गेट नंबर 27 के पास मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज़ रफ्तार मालगाड़ी टूटी हुई पटरी से गुजर गई.हादसा उस वक्त टला, जब मालगाड़ी पहले ही उस पटरी से गुजर चुकी थी, और लोगों की नजर दरार पर पड़ी. लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे विभाग को दी. रेलवे विभाग ने कर्मचारियों को भेजकर पटरी की मरम्मत करवाई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: रेलवे ट्रैक पर नशे की हालत में सो गया शख्स, ऊपर से चली गई पूरी मालगाड़ी, देखनेवालों के उड़े होश, भोपाल रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने

रेलवे की पटरी टूटी 

स्थानीय लोगों ने दी रेलवे को जानकारी

जानकारी के मुताबिक़ सुबह के समय, जब कुछ स्थानीय लोग गेट नंबर 27 के पास से गुजर रहे थे, उन्होंने रेल पटरी में गहरी दरार देखी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी.सूचना मिलते ही रेलवे इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी.रेलवे अधिकारियों ने माना कि'अगर यह दरार पहले नहीं देखी जाती, तो अगली कोई यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी.

टूटी पटरी से कैसे बची जानें?

हादसे के समय पटरी पर एक मालगाड़ी गुजर चुकी थी. टूटी पटरी होने के बावजूद मालगाड़ी के पहिए पटरी से नहीं उतरे. ये एक चमत्कारिक संयोग ही कहा जाएगा. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यदि उसी ट्रैक से कोई तेज़ रफ्तार पैसेंजर ट्रेन गुजरती, तो भीषण रेल दुर्घटना तय थी.

फिलहाल ट्रेनों का संचालन स्थगित

रेलवे ने फिलहाल उस सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी है. मरम्मत पूरी होने और तकनीकी निरीक्षण के बाद ही संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा. यात्रियों से रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन से अपडेट लेने की अपील की गई है.