Good News: अब फ्लाइट में कर सकेंगे इंटरनेट एक्सेस, सरकार ने दी Wi-fi सेवाएं देने की मंजूरी
फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब फ्लाइट में यात्री अपने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरणों में WiFi सर्विस का फायदा ले सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने नोटिस भी जारी कर दिया है.
फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब फ्लाइट में यात्री अपने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरणों में WiFi सर्विस का फायदा ले सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने नोटिस भी जारी कर दिया है. इसके बाद अब केंद्र सरकार की तरफ से एयरलाइन कंपनियों को इस बात की आजादी दे दी गई है कि वो अपने यात्रियों को फ्लाइट के दौरान इंटरनेट सुविधा प्रदान कर सकें. केंद्र सरकार ने भारत में संचालित एयरलाइन्स को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.
अधिसूचना में कहा गया है कि उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड पर हों पायलट फ्लाइट में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है. Wi-Fi Onboard सर्विस के जरिए अब विमान यात्री लैपटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर और POS डिवाइस आदि को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकेंगे. इस फीचर के इनेबल होने के बाद पैसेंजर्स फ्लाइट मोड में इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे.
अब फ्लाइट में यूज कर सकेंगे इंटरनेट-
एक मीडिया रिपोर्ट् में अधिकारियों ने बताया कि विमान में वाईफाई सर्विस तब यूज की जा सकेगी जब विमान के दरवाजे बंद होंगे. बता दें कि शुक्रवार को ही विस्तारा के सीईओ लेसली थंग ने अपने पहले Boeing 787-9 एयरक्राफ्ट की डिलेवरी लेते वक्त कहा था कि यह भारत का पहला विमान होगा जिसमें यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.